जालंधर ( बंटी भगत ) : सोमवार को Sagar Welfare Society Register की ओर से रविदास मंदिर कमेटी गांधी नगर में Vaccination Camp लगाया गया। प्रधान रजिंदर माणक जी ने बताया कि 18 से 45 साल तक सभी को Vaccine लगाई जाएगी। इस दौरान लगभग डेढ़ सौ लोगों को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक Vaccine लगेगी। Civil Hospital से आए डॉक्टरों की टीम ने बताया कि Vaccine लगाना बहुत जरूरी है। कुछ लोग Vaccine लगवाने से घबरा रहे हैं।
कोरोना महामारी को हराना है तो टीका लगवाना होगा और टीका लगवाने के बाद Antibodies बनती हैं जो कोरोना से बचाव करती है। शहर में सभी Health Department की तरफ से Vaccination Camp अलग-अलग इलाकों में लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें Government Lollipop – सस्ती बिजली के सहारे वोट बैंक में सेंध की तैयारी में कैप्टन सरकार
Sagar Welfare Society के प्रधान जी ने Civil Hospital से आई पूरी टीम का धन्यवाद किया और सभी से Covid Vaccine लगवाने को कहा इस मौके पर Sagar Welfare Society के प्रधान राजिंदर माणक जी ने गुरु रविदास मंदिर कमेटी का भी धन्यवाद किया।
इस मौके पर सतपाल कलेर, रमेश जी, अविनाश जी, सुरेश भगत, रजिंदर कुमार, तिलक राज टीटू, रमेश कुमार जी, मास्टर जी, सोनू सागर जी, एडवोकेट दीपक व अन्य सदस्य मौजूद थे
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------