जालंधर ( बंटी भगत ) : रविवार को एक मात्र शक्ति सेवा संगठन की ओर से गुरद्वारा सचखंड Vaccination Camp लगाया गया। प्रधान दविंदर शर्मा बॉबी जी ने बताया कि 18 से 45 साल तक सभी को Vaccine लगाई गई। Civil Hospital से आए डॉक्टरों की टीम ने बताया कि Vaccine लगाना बहुत जरूरी है। कुछ लोग टीका लगवाने से घबरा रहे हैं। यदि कोरोना महामारी को हराने के लिए टीका लगवाना होगा और टीका लगवाने के बाद Antibodies बनती हैं जो कोरोना से बचाव करती है। शहर में सभी Health Department की तरफ से Vaccination Camp अलग-अलग इलाकों में लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें Vaccination Camp – गांधी नगर में सागर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से लगाया गया वक्सीनेशन कैंप
प्रधान जी ने बताया कि हमारे नार्थ क्षेत्र के MLA Bawa Henry मुख्य अतिथि रूप में पधारे और साथ ही साथ Civil Hospital की आई पूरी टीम का धन्यवाद किया। प्रधान जी द्वारा, इस मौके पर परमिंदर सिंह टक्कर ,दविंदर सिंह टक्कर, अंतरप्रीत सिंह टक्कर, नरेंद्र सिंह लवली, सरदार हरचरण सिंह टक्कर, हरि सिंह, सरता सिंह, लाभ सिंह, जगतार सिंह अमृतपाल सिंह, हरविंदर पाल सिंह, हैप्पी नागरा, बंटी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------