जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Urban Estate Firing : अर्बन एस्टेट में दो गुटों में हुए हंगामे के बाद गोलियां चलने का मामला सामने आया है। यह वारदात फेस 1 में हुई है। हंगामे की सूचना पाकर थाना 7 की पुलिस माैके पर पहुंची। इस संबंध में महिला का कहना है कि आरोपी जबरन उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
Urban Estate Firing : एसीपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि ये किराएदार और मकान मालिक का विवाद है। इस मामले में आरोपी ब्रह्मराज ने 32 बोर की पिस्ताैल से 2 फायर किए। दोनों आरोपियों को पक़ड़ लिया गया है और इनसे लाइसेंसी पिस्ताैल बरामद की गई हैं। बताया जाता है कि प्रिंस महाजन कुछ दिनों से किराया नहीं दे रहा था जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। आज जब रविंदर व उनकी पत्नी घर आए तो प्रिंस ने उन्हें आने नहीं दिया और उसके दोस्त ब्रह्मराज ने गोली चला दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------