जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : Talent Hunt Innocent Hearts : बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘दिशा एक पहल’ के तहत इनोसेंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन, जालन्धर ने ‘गो ग्रीन और ‘से नो टू प्लास्टिक थीम पर ‘टेलेंट हंट-2022 का आयोजन किया। विद्यार्थियों-अध्यापकों ने साहित्यिक विधाओं-भाषण, वाद-विवाद, काव्य-संगोष्ठी तथा कलात्मक वस्तुओं-पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन-लेखन में सक्रिय रूप से भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Sidhu Statment After Election – कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद सिद्धू का आया बयान, जाने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा
विद्यार्थी-अध्यापकों के बीच शिक्षण-कौशल विकसित करने के लिए ‘ब्लैकबोर्ड लेखन-कौशल’ व ‘बैस्ट आऊट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थी-अध्यापकों ने स्पष्ट रूप से लिखने की कला और वेस्ट सामग्री के साथ रचनात्मक शिक्षण सहायक सामग्री बनाने की कला सीखी। विद्यार्थी-अध्यापकों की सोलो गायन प्रस्तुतियों के दौरान सारा माहौल भावनाओं व सद्भाव से भर गया। विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत भारतीय शास्त्रीय नृत्य और लोक-नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Talent Hunt Innocent Hearts : इन गतिविधियों में भाग लेने का उद्देश्य विद्यार्थी-अध्यापकों ने भीतर निहित प्रतिभा व योग्यताओं को उजागर करना था और उन्हें अपने व्यक्तिगत मूल्यों का एहसास कराने में मदद करना था। इस प्रतियोगिता का निर्णय निर्धारित नियमों और मानदंडों को ध्यान में रखते हुए किया गया। मैडम आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर, कालेज, बीएमईएमटी) ने उपलब्धि हासिल करने वालों को उपहार दिए। प्राचार्य डा. अरजिंदर सिंह ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया व विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिए।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------