नए ग्राहकों का किया गया सन्मान
जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) SBI Branch at 66 Feet Road : लोगों को बेहतर सुविधायों देने का वायदा करते हुए भारतीय स्टेट बैंक, रीजन 4 ने अपनी शाखाओं में वृद्धि करते हुए जालन्धर के 66 फुट रोड पर स्थित AGI INFRA में अपनी एक नई शाख की शुरुआत की।
शाखा का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लुधियाना मॉड्यूल के डिप्टी जनरल मैनेजर विश्वनाथ यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा की बैंक ने हमेशा ही अपने ग्राहकों की समृद्धि के लिए अच्छे तरीके से सेवा की है और सभी सम्मानित ग्राहकों को हमेशा संतुष्ट रखा है। इसी क्रम में रीजन 4 के असिस्टेंट जनरल मैनेजर कृष्ण सिंह ने वर्तमान में चल रही भारतीय स्टेट बैंक की महत्वपूर्ण बैंकिंग योजनाओं के बारे में अपने ग्राहकों को विस्तार में बताया और उनके सुझाव भी लिए।कई सारे ग्राहकों ने सेवा के मुद्दों पर चर्चा भी की जिससे की शाखा की ग्राहक सेवा और भी बेहतर हो सके।
कार्यक्रम अंत मे हाल ही में संपन्न हुए विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में उन्होने सभी से अपील की कि पौधारोपण करके अपने शहर के वातावरण को स्वच्छ और बेहतर बनाएं।
इस मौके पर रीजनल आफिस की तरफ से चीफ मैनेजर हरदीप सिंह ग्रेवाल, संतोष कुमार, संदीप सिंह, शाखा प्रबधक चरणजीत कौर, अवनीत कौर, विशाल कुमार, नीतीश भगत, AGI इंफ़्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह एवं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------