
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): आज प्रात: जालंधर के डीएवी कॉलेज के फ्लाईओवर पर एक बड़ा ही भयानक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी चालक ने फ्लाईओवर पर जा रहे रिक्शा चालक को पीछे से जोरदार टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि रिक्शा चालक कई फीट हवा में उछल कर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। इस हादसे में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में उसका एक हाथ और टांग टूटने की बात सामने आ रही है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस कर्मचरारी की सहायता से गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक को ऑटो की सहायता से पहले पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बाद में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना के काफी समय बीत जाने के बाद भी ना तो पुलिस मौके पर पहुंची थी और ना ही इनोवा गाड़ी चालक का कुछ पता चल पाय था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




