जालंधर( वीकैंड रिपोर्ट)– सीबीएसई बोर्ड ने 1 से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं, 12वीं परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। यह जानकारी आज सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को दी गई है, बता दें कोरोना काल में कुछ अभिवावकों ने 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली परिक्षाएं को रद्द करने और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट बनाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, उन्होनें कहा कि कोरोना के बढ़ते संकट में परिक्षा के लिए बच्चों को भेजने से खतरा हो सकता है।
इसी बीच बोर्ड ने अपना फैसला 23 जून तक के लिए स्थगित किया था। बताया जा रहा है सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि परिक्षाओं को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया है जैसे हालात सामन्य होंगे 12वीं की परिक्षाएं करवाई जाएंगी।
हालांकि सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों को यह विकल्प भी दिया है कि जो स्टूडेंटस परिक्षाएं देना चाहते है, वो दे सकते है। अगर छात्र एग्जाम देने का विकल्प चुनते हैं तो बोर्ड परीक्षा आयोजित करा सकता है। लेकिन ये तब तक नहीं हो पाएगा जब हालात सुधरते नहीं हैं।
Please like our page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------