जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Free Vaccination Camp, Deputy Commissioner Jalandhar Ghanshyam Thori की अपील पर बढिया रूझान दिखाते हुए अलग -अलग ग़ैर सरकारी संगठनों, Market और Business Associations और अन्य योग्य लाभपातरियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे Vaccination Camps की लड़ी के अंतर्गत आज Kalia Foundation की तरफ से Social Model Senior Secondary School मनजीत नगर बबरीक चौक, Jalandhar में Free Vaccination Camp लगाया गया, जिसमें करीब 120 लोगों को वैक्सीन की ख़ुराक दी गई।
SDM -2 Harpreet Singh Atwal कैंप में विशेष तौर पर पहुँचे। उन्होने Vaccination Center में अपनाई जा रही पूरी प्रक्रिया का जायज़ा लिया और virus से बचाव के लिए Mask, Social Distance सहित और सुरक्षा सावधानियों की सख़्ती के साथ पालना करने की अपील की। अटवाल ने Foundation की तरफ से किये गए Efforts की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लाभपातरियों के टीकाकरण के लिए एन.जी.ओज़ की तरफ से किये जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है। एन.डी.ओज़ की तरफ से निभाई जा रही भूमिका को मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए उन्होनें अन्य ग़ैर सरकारी संगठनों को भी इस नेक कार्य का हिस्सा बनने का न्योता दिया।
इस अवसर पर कालिया फाउंडेशन की तरफ से SDM Harpreet Singh Atwal का सम्मान भी किया गया। Free Vaccination Camp फाउंडेशन की संस्थापक Monica Kalia ने कहा कि संस्था का एक मात्र उदेश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। इस अवसर पर एडवोकेट राज कुमार भल्ला, सुमन कालिया, प्रशांत कालिया, राकेश महाजन, लीना महाजन, संजे कुमार, हितेश चड्ढा, मनीष शर्मा, सोनू शर्मा और सोशल माडल सीनियर सकैंडरी स्कूल के स्टाफ के मैंबर भी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------