फगवाड़ा (वीकैंड रिपोर्ट) : Celebrated World Environment Day, G.D.R. Convent Senior Secondary School रावलपिंडी, होशियारपुर रोड, Phagwara में World Environment Day मनाया गया। इस दौरान बच्चों के लिए Different Activities का आयोजन किया गया | Class 1st to 5th तक के बच्चों द्वारा अपने घरों एवं पार्क में Plants लगाकर वातावरण को शुद्ध बनाने का सन्देश दिया गया| Class VI to XII तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न Posters and Paintings के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा हेतु लोगो को जागरूक किया गया|
इस मौके पर Phagwara Environment Association की ओर से भी फगवाड़ा के विभिन्न स्कूलों में Painting प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा चौथी की छात्रा Sukhmanpreet Kaur ने तीसरा स्थान हासिल किया | Animal Theme पर आधारित सुखमनप्रीत कौर की पेंटिंग ने खूब वाहवाही लूटी | इस मौके पर School Principal Madam Madhavi Rani ने students को सम्बोधित करते हुए कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या, औद्योगीकरण और भौतिकतावादी सभ्यता ने हमारी प्राकृतिक संपदा का मनमाने ढंग से दोहन किया है, जिससे गंभीर पारिस्थितिकीय असंतुलन एवं पर्यावरण प्रदूषण में लगातार वृद्धि हो रही है।
इसे Control करने के लिये समाज के हर वर्ग को प्रदूषण के खतरों से सचेत करना और उन्हें पर्यावरण संतुलन और इसके संरक्षण में आम आदमी की रुचि को जागृत करना, हमारा कर्तव्य है और हम सबका इस कर्तव्य को पूरा करने के लिए विभिन्न योजनाओं में शामिल होना आवश्यक है। Celebrated World Environment Day, उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रखने की शुरुआत अपने घर और स्कूल से ही करनी चाहिए कूड़ा कर्कट का उचित निपटारा किया जाना चाहिए | उन्होंने बच्चों को अपने Birthday पर एक Plant लगाने और उसकी Care करने का सन्देश दिया
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------