जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Ghost Steals in Jalandhar भूत प्रेतों के किस्से कहानियां तो आपने बहुत सुने होंगे पर आज तक भूत किसी ने शायद ही देखा हो। पर कई बार ऐसी घटनाये आपको भी भूत प्रेतों पर यकीन करने को मजबूर कर देती हैं। ऐसी ही एक घटना जालंधर की तहसील Phillour के गांव गन्ना से सामने आई है।
यहाँ लोगों का कहना है की न दरवाजा खुलता है न खिड़की खुलती है और न ही कोई आवाज़ आती है पर चोरी हो जाती है। लोग भी यहाँ पुलिस के पास जाने के बजाए तांत्रिकों क पास जा रहे हैं। लोगो का कहना है की उनके गांव में किसी चोर की आत्मा घूम रही है जिस कारण यह चोरियां हो रहीं हैं।
ज्यादा चोरी हो रहे हैं मोबाइल Mobile
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार गांव के युवक सचिन ने बताया कि वह रात को अपने मोबाइल पर हैडफ़ोन लगा कर गाने सुन रहा था और गाने सुनते हुए उसे नींद आ गई और सुबह जब उसकी आँख खुली तो मोबाइल गयाब था। इसी तरह पुष्प देवी ने भी अपने बेटे के लिए 15000 का मोबाइल खरीदा था जो की कैसे गायब हो गया पता ही नहीं चला।
गांव में ऐसे ओर भी कई शिकायतें हैं अमरजीत के घर से रात को मोबाइल व कंपनी के 8,600 रुपए गायब हो गए बलविंदर कुमार के दो मोबाइल व आलमारी से 50 हजार, सोहन सिंह के 40 हजार व 2 मोबाइल, जसविंदर कुमार के 25 हजार व LED गायब हो गई।
तांत्रिक से पूछ रहे हैं लोग मुक्ति के उपाय
गांव के लोगों का कहना है की चोरियों की शिकायत पुलिस में भी करवाई गई है पर कोई भी सुराग न मिलाने के कारण पुलिस चोर नहीं पकड़ पाई। गांव वासियो का कहना है कि उन्हें लगता है ये किसी चोर का नहीं बल्कि चोर की आत्मा Ghost Steals का काम है। इस लिए वह अब तांत्रिक से उस आत्मा से मुक्ति पाने के उपाय पूछ रहे हैं।
क्या सच में गांव में कोई भूत चोरियां Ghost Steals कर रहा है ?
अब सवाल यह की अगर कोई सुराग नहीं मिल रहा तो क्या कोई भूत गांव में चोरियां कर रहा है ? या ये सिर्फ लोगों का वहम ही है। पुलिस तो हमेशा की तरह जाँच वाले बयान दे रही है पर क्या असली चोर को पुलिस ढूंढ पायेगी या लोग तांत्रिक के जरिये ही इस चोर आत्मा से मुक्ति पाएंगे। ये आने वाला समय ही बताएगा।
Village’s Grant Scam – गांवों में विकास के लिए आई ग्रांट को लेकर लगाए गए आरोप
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------