
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : सोमवार को जालंधर छावनी से कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें सीएम के सलाहकार कैप्टन संदीप संधू ने फोन किया और कैप्टन का नाम लेकर धमकी दी। संधू ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने मेरे दस्तावेज इकट्ठे कर लिए हैं और अब कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना लगाया। इससे पहले सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह से कहा था कि ‘वह साथियों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाना बंद करें। राज्य के कुछ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधने के लिये सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद सिद्धू ने यह बात कही।
अपनी ही सरकार पर हमलावर सिद्धू के करीबी के खिलाफ विजिलेंस कार्रवाई कर रही है। सिद्धू के पीए के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। सिद्धू के पूर्व ओएसडी भी रडार पर है। ये पूरी कार्रवाई नियमों के खिलाफ दी गई परियोजनाओं को मंजूरी को लेकर है।
पार्टी हाईकमान की तरफ से दिल्ली से भी सिद्धू को भी कोई मदद नहीं मिल रही है। दिल्ली से भी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधकर रखी गई है। यह सिद्धू के लिए चिंता बढ़ाने वाली बात है। अब सिद्धू ने इस जारी सियासी हमले के खिलाफ फिर ट्वीटर पर लिखा आपका स्वागत है…आप अपना बेहतर दीजिए और उन्होंने इस ट्वीट में कैप्टन अमरिंदर सिंह को टैग किया
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











