जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Music Competition : हंस राज महिला महाविद्यालय ने संगीत कला मंच द्वारा आयोजित संगीत प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर ओवर ऑल ट्राफी विजित कर अपना परचम फिर से फहरा दिया। संगीत (गायन) विभाग की किरणदीप कौर, नवकिरण, मनदीप, नेहा, रीतिका, धन्याश्री, अमनदीप ने शब्द गायन प्रतियोगिता में प्रथम, जसकिरण ने गकाल गायन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। किरणदीप ने एकल शब्द गायन में सराहना पुरस्कार अर्जित किया। शास्त्रीय गायन में जसकिरण का प्रदर्शन भी शानदार रहा।
Music Competition : भारत के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता हेतु उपस्थित हुए जिनमें एच.एम.वी. की छात्राओं ने समग्र ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने संगीत (गायन) विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा छात्राओं को प्रगतिमान रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर यूथ वैलफेयर विभाग की डीन नवरूप, डॉ. ज्योति गोगिया, सन्नी भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------