जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Job Placement Camp : युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे प्लेसमेंट कैंपों की कड़ी के तहत अगला प्लेसमेंट कैंप 12 अक्तूबर को ज़िला प्रशासन द्वारा ब्यूरो के दफ़्तर में आयोजित किया जा रहा है।
Job Placement Camp : इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस प्लेसमेंट कैंप में यूनिक करियर, एस.बी.आई. जीवन बीमा, एचडीबी वित्तीय, एलआईसी फ्लिपकार्ट और भारती एयरटेल कंपनियां हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि इस कैंप में 12वीं/ग्रेजुएशन शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए योग्य होंगे। डिप्टी डायरेक्टर ने युवाओं से इस कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा कि अधिक जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------