
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar Police News : जालंधर के भार्गव कैंप थाने के एसएचओ हरदेव सिंह के खिलाफ एडीसीपी ने कार्रवाई की है। भार्गव कैंप थाने के एसएचओ हरदेव सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले धार्मिक स्थल पीर दरगाह पर पीठासीन अधिकारी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान महिला पार्षद के पति ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, पार्षद समेत इलाका निवासियों ने इंसाफ न मिलने पर थाने के बाहर धरना भी दिया था।
दूसरी ओर एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने कहा कि पूरे मामले में हरदेव सिंह की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इस संबंध में थाने में डीडीआर दर्ज कर हरदेव सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इसके साथ ही एसआई सुखवंत सिंह बतौर कार्यवाहक एसएचओ थाने में एसएचओ का काम देखेंगे। एडीसीपी गिल ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सभी थाने के एसएचओ को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




