
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert : उत्तर भारत में मानसूनी बारिश ने तबाही मचाई है वहीं दिल्ली-यूपी समेत पूरे एनसीआर तीन दिन से भारी बारिश नहीं पड़ी है। जिससे उमस हो गई है। कल दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की और कहीं थोड़ी अच्छी वर्षा हुई। लेकिन उमस भरी गर्मी से तब भी निजात नहीं मिली। पसीने से दिल्ली वासियों का हाल बेहाल ही रहा। आज पंजाब के जालंधऱ समेत कई शहरों में उमसभरी गर्मी है। पंजाब में आज एक बार फिर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते दिन पठानकोट और बठिंडा में हल्की बारिश देखने को मिली, जबकि अन्य राज्य सूखा रहा। जिसके चलते तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है। अधिकतम तापमान मात्र 0.1 डिग्री बढ़ा। मौसम विभाग(Punjab Weather update) के अनुसार आज पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन कल से तापमान में फिर बदलाव देखा जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




