जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाहियां अब भारी पड़नी शुरू हो गई है। शहर के कई इलाके कोरोना की चपेट में हैं। बुधवार को जिले में पहली बार 238 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 3 की कोरोना से मौत हो गई। मरने वालों में एक की पहचान निज़ातम नगर के रहने वाले व्यक्ति के रूप में हुई, जिसने इलाज दौरान आज दम तोड़ दिया। इससे पहले सुबह 192 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में एक निजी अस्पताल के प्रमुख किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ.राजेश अग्रवाल, कई पुलिस मुलाजिम, हैल्थ वर्कर, बिजली बोर्ड के कर्मचारी व गर्भवती महिलाएं भी शामिल है। बताया जा रहा है कि140 लोगों की रिपोर्ट फरीदकोट मैडिकल कॉलेज से आई है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 4628 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 116 तक पहुंच गया है।
जिला जालंधर में सभी दुकानें रात 8 बजे करनी होंगी बंद
कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने अतिरिक्त पाबंदियां लगाई हैं। इसी के तहत आज से यानि 19 आगस्त से अगले आदेशों तक जिला जालंधर में सभी दुकानें रात 8 बजे बंद करनी होंगी। हालांकि शराब के ठेके, होटल और रेस्टोरेंट को रात साढ़े 8 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है। सभी गैर जरूरी गतिविधियों के लिए शहरों की म्युनिसिपल हद के अंदर रात 9.00 से 5 बजे तक पाबंदी रहेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------