जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): बीते दिनों लॉकडाउन में सभी बच्चे घर में कैद हो गए थे, जिसके कारण बच्चों ने अपने वक्त को के लिए कुछ ना कुछ किया किसी ने कुछ नया सीखा तो किसी ने अपनी पुरानी हॉबी फिर से अपनाई| 2 बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने महज 3 साल और 6 महीने की उम्र में इंडिया ‘बुक ऑफ रिकॉर्ड ‘में अपना नाम दर्ज करवाया है , ‘रूही रोहान’ इन जुड़वा भाई बहन ने यह बुलंदी हासिल की है ,वह भी इतनी कम उम्र मेंl इन दोनों ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विषयों में ज्ञान हासिल कर यह रिकॉर्ड बनाया है| इनकी इस उपलब्धि पर इनकी माता श्रीमती रितु जा जोशी ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए यह कहा कि मैंने तो इन्हें 120 से भी ज्यादा अलग-अलग वीडियो भेजे थे जिसमें इन बच्चों से विभिन्न क्षेत्रों पर इससे सवाल पूछे गए|
इन बच्चों ने बहुत सारी ऐसी वीडियोस बनाई है जिनमें उन्होंने विभिन्न विषयों पर को बड़े सरल तरीके से पेश किया है| इनकी कुछ प्रयास इस प्रकार हैं स्टेट एंड यूनियन टेरिटरी कैपिटल्स, एटीन प्लस नेशनल सिंबल्स, 30 प्लस कम कंट्री सिंबल्स, अबाकस (मैथमेटिक्स )लाइफ साइकिल ऑफ बटरफ्लाई ,वाटर साइकिल जर्मिनेशन ऑफ़ सीड ,5 प्लस रोड साइंस सिटी प्लस नाथ सिंबल्स करप्शन आदि वीडियो द्वारा प्रस्तुत किए गए l इतना ही नहीं इसके साथ और ‘रूही रोहान’ लॉकडाउन में अपना यूट्यूब चैनल ‘वंडर वर्ल्ड ऑफ रूही रोहान’ और फेसबुक पेज ‘रूही रोहान ‘भी शुरू किया जिस पर 125 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए गए जिनमें 2 से 6 साल के बच्चों के लिए मॉन्टे स्टोरी की विभिन्न एक्टिविटीज है जिन को काफी सराहा जा रहा है| इतनी छोटी उम्र में ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ‘में अपना नाम दज करवाना सचमुच बहुत बड़ी बात है| यह नन्हे बच्चे हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक बन गए हैं|
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------