जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Hooligans of Gass Agency Seneschal : पंजाब के जालंधर में गैस एजेंसी के कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई है। मामला कम वजन के सिलेंडर का है। जब Customer ने इसका विरोध करते हुए Video बनानी शुरु की तो वो भद्दी गालियां देने लगे। मामले के बारे में SHO से लेकर Police Commissioner तक शिकायत की लेकिन कार्रवाई के बजाय समझौता कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Missing Child Found from Amritsar – कंपनी बाग से लापता हुआ बच्चा, 3 दिन बाद अमृतसर से मिला
Phagwara Gate में Electrical Shop चलाने वाले New Green Model Town निवासी राहुल गुप्ता ने बताया कि उनके भाई अंकुश गुप्ता ने Gas Cylinder Book कराया था। जब Agency का कर्मचारी डिलीवरी देने आया तो उन्हें सिलेंडर का वजन कम लगा। उन्होंने गैस कम होने की बात कही तो कर्मचारी ने कहा कि सिलेंडर पूरा भरा है, चाहे तो उनके कंडे से वजन कर लो।
Hooligans of Gass Agency Seneschal : कर्मचारियों ने अपने कंडे से वजन किया तो वह 31 किलो 500 ग्राम निकला। Customer ने कहा कि जब सिलेंडर का गैस समेत वजन 30 किलो 100 ग्राम होना चाहिए तो उनके कंडे में ज्यादा कैसे आ रहा?। उन्हें शक हो गया कि कर्मचारियों ने अपने कंडे के साथ भी छेड़छाड़ कर रखी है। इसके बाद Customer ने अपने कंडे से वजन किया तो वह 28 किलो 60 ग्राम निकला। जब उन्होंने कर्मचारियों को इसके बारे में पूछा तो वो बहस करने लगे। पोल खुलने पर वह भरा हुआ सिलेंडर लेकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके बाद वह खाली लेकर भाग निकले।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------