चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Hard Decision of Punjab Govt. : CM Amarinder Singh ने Government Departments के अधिकारियों कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं। CM ने कहा कि जिन Government Employees या अधिकारियों ने अभी तक एक भी Vaccine की डोज़ नहीं लगवाई है, उन्हें 15 सितंबर के बाद Compulsory Leave पर भेजा जाएगा। ये लीव तब तक जारी रहेगी, जब तक वे Vaccine की पहली डोज़ नहीं ले लेते।
यह भी पढ़ें : Bargadi Sacrilege Case – CM कैप्टन अमरिंदर सिंह 20 सितंबर को अकाल तख्त पर तलब, बरगाड़ी बेअदबी मामले में मांगा स्पष्टीकरण
Hard Decision of Punjab Govt. : CM ने कहा कि Government Employees या Officer Routine में Public Dealing में होते हैं। ऐसे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। CM द्वारा Teaching और Non Teaching Staff के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। अगर Teaching और Non Teaching Staff को पहली Vaccine लगवाए 4 सप्ताह हो चुके हैं तो उनका हर सप्ताह RTPCR Test Report अनिवार्य होगी।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------