जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Missing Child Found from Amritsar : Company Bagh Chowk के निकट 6 सितंबर को लापता हुआ बच्चा 3 दिन बाद अपनी पहली मां के घर अमृतसर से बरामद हुआ। सक्षम बिना किसी को बताए घर से चला गया था। पुलिस को दिए ब्यानों में पवन कुमार ने यह भी बताया था कि उसका बड़ा बेटा सक्षम है, सक्षम की मां से उसका तलाक हो चुका है और वह उसी के पास रहता है।
यह भी पढ़ें : Income Tax Return Filing – फिर बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन, जानें क्या है नई तारीख
दूसरी शादी के बाद उसके घर दो बेटियों ने जन्म लिया। पुलिस ने इसी ब्यानों को देखते हुए जांच शुरु की कि सक्षम अपनी पहली मां के पास न चला गया हो। पुलिस का निशाना सही लगा और सक्षम अपनी पहली मां के घर अमृतसर से बरामद हो गया। थाना 3 के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सक्षम सही सलामत है। समाचार पढ़ने के बाद उन्हें Durgyana Temple के थाने से फोन आया कि उक्त बच्चा थाने में है।
Missing Child Found from Amritsar : जालंधर से पुलिस मुलाजिम जाकर बच्चे को सकुशल वापस ले आया। पवन कुमार की पहली पत्नी, जिसका तलाक हो चुका है। बच्चा उसके साथ रजामंदी से गया था और उसे उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है। सक्षम ने उन्हें ब्यान दर्ज करवाया कि वह अपनी मर्जी से अपनी मां के घर गया था। पुलिस ने इस मामले में आपहरण का मामला भी दर्ज कर रखा है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------