शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : Players Participate in Asian Games : हंसराज महिला महाविद्यालय के खिलाड़ी 23 सितंबर से 8 अकतूबर, 2023 तक हैग्काहऊ में आयोजित होने वाली एशियन गेमों में भाग लेंगे।
Players Participate in Asian Games : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि कु. कावेरी (कैनोइंग), कु. शिखा चौहान (कायक), कु. ल्यूटे मयूरी (साइक्लिंग) तथा कु. राधिका (रेस्लिंग) एशियन गेमों में भाग लेंगे। उन्होंने खिलाडिय़ों, कोच तथा स्पोट्र्स विभाग के फैकल्टी सदस्यों डॉ. नवनीत ढड्ढा, रमनदीप कौर व प्रगति को बधाई दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------