जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Election awareness Campaign : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर को, लोक सभा चुनाव-2023 हेतु जिला चुनाव अधिकारी, जालंधर के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सर्वप्रथम मुख्यातिथि मुख्य चुनाव आयुक्त सिबिन चाक्क्यदथ, आईएएस, डिप्टी कमिश्नर कम डीईओ सरदार जसप्रीत सिंह, आईएएस, एडीसी (जनरल) मेजर डॉ. अमित महाजन, पीसीएस, एडीसी (डिवेल्पमेंट) वरिन्दर पाल सिंह बाजवा, पी.सी.एस., एडीशनल सीईओ, पंजाब विपिन उज्ज्वल, आईएएस विवेक जोशी, मेजर ईरविन पी.सी.एस., डॉ. प्रीतम यशवन्त आईएएस, उज्ज्वल भूवमिक आईपीएस तथा राजीव शंकर आईआरएस का संस्था परम्परानुसार ग्रीन प्लान्टर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें : World Malaria Day Celebrated : इनोसेंट हार्ट्स के ‘हेल्थ एंड वैलनेस क्लब’ ने मनाया ‘विश्व मलेरिया दिवस’
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में पहले संस्था के सुनहरी इतिहास एवं उपलब्धियों का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने युवा वर्ग को राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों एवं अधिकारों हेतु जागृत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंंने एचएमवी द्वारा चलाए गए विभिन्न इनोवेटिव कार्यों की भी चर्चा की जिन्होंने शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने जिला चुनाव अधिकारी जालन्धर को अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वासन भी दिया। सीईओ सिबिन चाक्क्यदथ ने सर्वप्रथम एचएमवी द्वारा आयोजित इस उत्साहवर्धक कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने मतदाताओं की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए युवा वर्ग को अपने मताधिकार के प्रति जागृत होने की प्रेरणा दी। एडीसी (डिविजन) वरिन्दर पाल बाजवा ने स्वीप गतिविधियों पर चर्चा की जिसको अधिक से अधिक मतदाताओं की प्रतिभागिता के लिए निर्मित किया गया है।
Election awareness Campaign : उन्होंने एचएमवी का इस आयोजन हेतु धन्यवाद किया। यह आयोजन ट्रांसजेंडर को समाज में प्रतिष्ठापन करने हेतु भी एक महत्वपूर्ण कदम रहा। मोहन महन्त एवं सुमेधा त्यागी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व दे रहा है जो अत्यंत प्रशंसा का विषय है। इस अवसर पर उन्हें मुख्यातिथि द्वारा विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। सभी दर्शकों ने दिव्यांग छात्राओं द्वारा प्रदर्शित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द लिया। इस अवसर पर जुगनी, नुक्कड़ नाटक एवं भंगड़ा, स्वीप वीडियो प्रस्तुत की गई। आरजे सैंडी एवं आरजे हिमांशु रेडियो सिटी ने भी सभी को मतदान देने प्रति जागरूक किया। उन्होंने मतदान हेतु प्रश्नोत्तर के माध्यम से भी सर्तकता उत्पन्न की।
सिबिन जी, विपुल जी, जसप्रीत जी ने नव मतदाताओं को सम्मानित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन जी को मतदान जागरूकता में अपने अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया गया। संस्था में इस आयोजन हेतु मतदान केन्द्र चित्रित केक भी काटा गया। डीसी कम डीईओ सरदार जसप्रीत सिंह ने अंत में सबके प्रति अपना आभार व्यक्त किया एवं कहा कि हम सब मतदान संख्या में अभिवृद्धि करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे एवं चुनाव आयोग मतदाताओं को आवश्यकतानुसार सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास भी करेगा। उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा एचएमवी का भी इस सहभागिता हेतु विशेष धन्यवाद किया। समागम का अंत राष्ट्रीय गान से किया गया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------