जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : Formers Protest : हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के खिलाफ आज पंजाब के किसानों ने जालंधर स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव किया। जालंधर के Sheetla Mata Temple में स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर किसानों ने भाजपा और PM Narendra Modi के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस टीम तैनात थी।
यह भी पढ़ें : Janamashtami Live Telecast – घर बैठे देखिए डीजेजेएस श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2021 विशेष वेबकास्ट – संभवामि युगे युगे
Formers Protest : किसानों द्वारा भाजपा कार्यालय घेरने की सूचना से Police Commissioner ने आफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। जिससे किसानों को दफ्तर के बाहर ही रोक दिया गया। हरियाणा सरकार के खिलाफ भाजपा आफिस का किसानों ने घेराव करते हुए कहा कि भाजपा किसान विरोधी है, PM Modi को किसानों के प्रति कोई हमदर्दी नहीं है। किसानों ने कहा है कि भाजपा को कोई रैली और मीटिंग नहीं करने देंगे। किसानों ने कहा है कि हरियाणा की Manohar Lal Khattar ने किसानों पर लाठीचार्ज करवा कर बड़ा पाप किया है। किसानों ने कहा है कि भाजपा का हर जगह डटकर विरोध किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------