नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Chance to Buy Cheap Gold : अगर आप गोल्ड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. सरकार जनता को सस्ती दरों पर गोल्ड खरीदने का मौका दे रही है. आज, 30 अगस्त से Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 Series VI की बिक्री शुरू हो रही है. इसके लिए Issue Price 4,732 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. यह स्कीम सिर्फ पांच दिन के लिए 30 अगस्त से 3 सितंबर, 2021 तक खुली है.
यह भी पढ़ें : Formers Protest – BJP आफिस के बाहर किसानों का रोष प्रदर्शन, हरियाणा के CM का फूंका पुतला
Chance to Buy Cheap Gold : ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट
Sovereign Gold Bond Scheme के तहत आप 4,732 रुपये प्रति ग्राम पर गोल्ड खरीद सकते हैं. अगर आप 10 ग्राम गोल्ड खरीदते हैं तो उसकी कीमत 47,320 रुपये है. ऑनलाइन’ आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया गया है. ऑनलाइन गोल्ड खरीदने पर आपको प्रति ग्राम 4,682 रुपये का पड़ेगा.
Chance to Buy Cheap Gold : Sovereign Gold Bond सभी Banks, Stock Holding Corporation of India Limited (SHCIL), Post Officeऔर recognized stock exchanges, NSE और BSE के माध्यम से बेचे जाएंगे. Small Finance Bank और Payment Bank में इनकी बिक्री नहीं होती है. Sovereign Gold Bond RBI सरकार की ओर से जारी करता है. Sovereign Gold Bond Scheme में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा गोल्ड के बॉन्ड खरीद सकता है. न्यूनतम निवेश 1 ग्राम का होना जरूरी है. ट्रस्ट या उसके जैसी संस्थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्ड खरीद सकती हैं.
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------