जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Facing Acute Traffic Jam : ट्रैफिक और अतिक्रमण से घिरी सड़कों से होते हुए महानगर के City Railway Station तक ट्रेन पकड़ने के लिए समय पर पहुंच पाना बड़ी चुनौती बन चुका है। शहर के भीतर से Railway Station की तरफ जाने वाली तंग रेलवे रोड पर दोपहिया वाहनों के अलावा कारों, ट्रकों और बसों का आवागमन होता है।। इससे City Railway Station के आसपास के क्षेत्र में हर समय ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।
यह भी पढ़ें : Demand to Register a Case Against MP Chaudhary – सांसद चौधरी ने जूते पहनकर जगाई जोत, केस दर्ज करने की मांग
Madan Floor Mill Chowk से City Railway Station की तरफ जाते हुए बाईं तरफ मंडी फेंटनगंज भी पड़ती है। मंडी में सामान लेकर आ रहे Commercial Vehicle अक्सर ट्रैफिक में बाधा पैदा करते हैं। इसके अलावा इस रोड के दोनों तरफ बीते कई वर्षों से अतिक्रमण भी हुआ है। बेहद तंग मार्ग के दोनों तरफ खरीदारी करने आने वाले लोग अपने वाहन भी खड़े कर देते हैं। इस कारण रोड पर ट्रैफिक लगभग फंस कर रह जाता है। ऐसा ही कुछ हाल Bhagat Singh Chowk और Domoria Bridge की तरफ से आ रहे रोड का भी है। इस पर बसों, ट्रकों समेत अन्य Commercial Vehicle का आवागमन ट्रैफिक को बाधित करता है।
Facing Acute Traffic Jam : रेलवे की तरफ से अपने परिसर से निकल कर जा रही रोड के ऊपर कोई हाइट बार नहीं लगाया गया है। इससे भारी वाहनों के प्रवेश को क्षेत्र में रोका नहीं जा सकता है। सुबह और शाम हालात ऐसे हो जाते हैं कि ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे यात्रियों की ट्रेन छूटने तक की नौबत आ जाती है। यूं तो Madan Floor Mill Chowk की तरफ जाते रोड को वनवे किया गया है लेकिन आमतौर पर दोनों तरफ से ही ट्रैफिक चल रहा होता है। यहां लगा ट्रैफिक जाम पूरी परिवहन व्यवस्था को ही बिगाड़ देता है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------