जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Major Accident in Jalandhar : पुडा कांपलैक्स के निकट स्थित निर्माणाधीन Building में करंट लगने से दो प्रवासी युवकों की मौत गई है। मृतकों की पहचान कन्हैया लाल तथा मनसा राम के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक देर शाम पुडा Complex के निकट स्थित निर्माणाधीन Building में लैंटर डालने का काम चल रहा था। अचानक बिजली तारों के साथ लोहे की सीढ़ी टकरा जाने से दो प्रवासी श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना नई बारादरी की Police Team तथा PSPCL. के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : Facing Acute Traffic Jam – जालंधर में रेलवे स्टेशन पहुंचना हुआ मुश्किल, रेलवे रोड पर ट्रक और बसों के आने से लगता है जाम
करंट से बाल-बाल बचे कानपुर के मुन्नू ने बताया कि वह ऊपर काम कर रहे थे। जब शाम को तीनों नीचे उतर रहे थे तो अचानक सीढ़ी पर करंट आ गया। वह करंट से दूर जा गिरा जबकि बाकी दोनों मजदूर सीढ़ी से ही चिपक गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे Powercom के अफसरों ने बताया कि मजदूरों को जिस सीढ़ी पर चढ़ाकर काम लिया जा रहा था, वह लोहे की थी और उसे Generator के बगल में ही रखा गया था। सीढ़ी के नीचे अचानक Generator की तार आ गई और वह तार वहां से छिल गई। जिसके बाद करंट सीढ़ी में आ गया और 2 मजदूरों को करंट लग गया।
Major Accident in Jalandhar : जांच अधिकारी का कहना है कि Building मालिक और ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। यह भी पता चला है कि यहां काम करवाने वाला ठेकेदार हादसे के पता चलने के बाद मौके पर रहने के बजाय वहां से खिसक गया। दोनो के आने पर ही पता चलेगा कि ये लोग कब से यहां पर काम कर रहे थे। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। एक मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने दोनों लाशों को Post Mortem के लिए Hospital भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------