जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Demand to Register a Case Against MP Chaudhary : शहर के सांसद संतोख सिंह चौधरी विवादों में घिर आए हैं। सोशल मीडिया पर संतोख सिंह चौधरी के पेज से एक तस्वीर खुद ही शेयर की गई है, जिसमें वह माता रानी की तस्वीर के आगे जोत जगा रहे हैं। लेकिन जोत जगाते समय संतोख सिंह चौधरी ने अपने जूते नहीं उतारे। संतोख सिंह चौधरी जूते पहन कर ही जोत जगा रहे हैं। इतना ही नहीं संतोख सिंह चौधरी के साथ कुछ लोग थे।
उन्होंने भी जूते नहीं उतारे थे। इस तस्वीर को लेकर शिव सेना के कुछ नेताओं मे आपत्ति जाहिर की है और संतोख सिंह चौधरी पर केस दर्ज करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक BSNL की तरफ से हिंदी पखवाड़ा विजेताओं के लिए पुरुस्कार वितरण समारोह रखा गया था। वहां पर सांसद संतोख सिंह चौधरी को भी बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें : High Alert in Punjab – सरकार ने पंजाब में जारी किया हाई अलर्ट, चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, ड्रोन उड़ाने और धरना-प्रदर्शनों की मनाही
Demand to Register a Case Against MP Chaudhary : इस दौरान माता रानी की तस्वीर के आगे जोत जगाई गई, जिसमें संतोख सिंह चौधरी समेत किसी ने भी जूते नहीं उतारे। इससे हिंदू समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। अब देखना होगा कि इस विवाद पर चौधरी फंसते है या माफी मांग कर मामला खत्म करवाते हैं।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------