जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : DMA Appointments, Punjab Government से मान्यता प्राप्त व Yellow Card Holder Senior व Experienced Journalists की प्रसिद्ध संस्था Digital Media Association (रजि.) DMA की एक Meeting Chairman Aman Baggaऔर President Shinder Pal Singh Chahal की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस मौके Aman Bagga and Shinderpal Singh Chahal ने 1967 से छापी जा रही Janata Sansar Magazine के Chief Editor Senior Journalist Jatinder Mohan Vig को DMA Cultural Wing के Secretary और DM News Portal के Chief Editor Satpal Setia को सेक्रेटरी बनने पर उन्हें Appointment letters, ID cards and vehicle stickers सौंपे।
DMA Appointments, इस अवसर पर अमन बग्गा और शिंदरपाल सिंह चाहल ने कहा कि Digital Media Association की तरफ से DMA Cultural Wingऔर DMA Sports Wing बनाये गए है और जल्द ही कल्चरल विंग में विभिन्न Poet Writers Litterateurs को जोड़ा जाएगा और आने वाले समय में DMA की तरफ से Poet Conference और Sport Tournaments करवाये जाएंगे।
DMA का मेंबर बनने के लिए करे सम्पर्क
किसी पत्रकार ने अगर DMA का सदस्य बनना है तो वह DMA के Secretary Sumesh Sharma से सम्पर्क 09463599144 कर सकतें है। उन्होंने कहा कि Screening Committee Head Paramjit Singh द्वारा उक्त पत्रकार की Screening के बाद ही Membership दी जाएगी।
इस मौके Chief General Secretary अजित सिंह बुलंद, सचिव सुमेश शर्मा, उप प्रधान अमरप्रीत सिंह व हनी सिंह ,सचिव सौरव खन्ना, कमलदेव जोशी, उपाध्यक्ष संदीप वर्मा, पीआरओ धरमिंदर सोंधी, संजय सेतिया,राकेश चावला, कुलदीप सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------