जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Deepak Jalandhari Rasam Kirya : विश्व प्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार, व्यंगकार व वरिष्ठ पत्रकार दीपक जालंधरी की प्रेरणा सभा में पूरे पंजाब से हर क्षेत्र से बुद्धिजीवी श्रद्धंजलि देने के लिए एकत्र हुए। शक्तिपीठ श्री देवी तलाब के श्री राम हाल में दीपक जालंधरी की अंतिम शोक सभा में श्रद्धांजलि देने वालों में कई राजनितिज्ञ, पत्रकार, लेखक, साहित्यकार, चकित्सक, धार्मिक व समाजिक सहित हर वर्ग से लोग शामिल हुए। इस मौके सर्वप्रथम बोलते हुए दिव्य ज्योति जागर्ति संस्थान के स्वामी सज्जदानंद ने कहा की दीपक जालंधरी जी साहित्य जगत की एसी महक थे जिसकी खुशबु सरहदों के पार तक गई । उनके विचार हर धड़कन में सदा अमर रहेंगे। उनकी रोशनी ने सारा जालंधर रोशन कर दिया था हर धर्म से उनका नाता बहुत ही प्यार व स्नेह का रहा है। वह हर वर्ग से समाजस्य बनाने में माहिर थे और सभी साथ उनका प्यार हमेशा बना रहता था।
दीपक जालंधरी ने दुनिया में जालंधर का नाम रोशन किया – हमदर्द
इस अवसर पर बोलते हुए अजीत समाचार ग्रुप के संपादक स. बरजिन्दर सिंह हमदर्द ने श्री जालंधरी के श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दीपक जालंधरी एक कर्मयोगी थे वह अंत तक लिखते रहे। उनके विचार अपने थे और जिनसे उनके विचार नहीं मिलते थे वह उनका भी सम्मान करते थे। वह वास्तव में चिंतक थे और उन्हें समाज की हमेशा चिंता लगी रहती थी। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। वह हर वर्ग के लोगों से मिलते थे नेता हो या अभिनेता सब उनकी दुकान पर आते थे। हर नेता उनसे सलाह लेता था फिर चाहे वह किसी भी पार्टी का हो। उन्होने कहा कि जालंधर का नाम अगर पाकिस्तान के राष्ट्रियकवि हाफीज जालंधरी के बाद किसी ने रोशन किया है तो वह केवल दीपक जालंधरी थे।
Deepak jalandhari rasam kirya : इस मौके जालंधरी परिवार को सात्वना देने व दीपक जालंधरी को श्रद्धांजलि देने के लिए पुडुुचेरी के पूर्व राज्यपाल ईकबाल सिंह, सांसद चौधरी संतोख सिंह, उत्तम हिन्दू के संपादक इरविन खन्ना, लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल व नरेश मित्तल, वीर प्रताप के संपादक चंद्र मोहन, श्री देवी तलाब मंदिर कमेटी के प्रधान व दैनिक सवेरा के संपादक शीतल विज, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालीया, विधायक रमण अरोड़ा, पूर्व विधायक केडी भंडारी, सुशील रिंकू, राजिन्द्र बेरी, मोहिंदर सिंह केपी, भारती जनता पार्टी के जिला प्रधान सुशील शर्मा, जेएमपी ग्रुप के नरेश सहगल, आप के विधान सभा हल्का नोर्थ के इंचार्ज दिनेश ढल्ल, वरिष्ठ पत्रकार योगेश दत्त, रमेश शोंकी, राकेश शातिदूत, साहित्यकार प्रो. मोहन सपरा, ड़ा तरसेम गुजराल, सिमर सदोष, अशवनी शर्मा (धूफ वाले), फोकल प्वांईंट एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र सिंह सग्गु, अपाहज आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर, नवल किशोर कंबोज, देवकी नंदन ठुकराल, इनोसेंट हार्टस ग्रुप के डॉ अनुप बोहरी, मॉडल टाऊन मोबाईल एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल सहित शहक के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Deepak jalandhari rasam kirya : इस मौके पंजाब के राज्यबपाल बनबारी लाल पुरोहित ने अपना शोक संदेश भेजा और उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पंजाब भाजपा के प्रधान अशवनी शर्मा ने भी अपना शोक संदेश भेजा। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने चेयरमैन अमन बग्गा, वाईस चेयरमैन प्रदीप वर्मा, प्रधान शिंदरपाल सिंह चाहल व महासचिव अजीत सिंह बुलंद ने भी अपना शोक संदेश भेजा। इनके अलाव सैंकड़ो लोगों ने अपने शोक संदेश भेजे ।
परिवार की ओर से सभी का धन्यवाद करने के लिए उठे मनोरंजन कालीया ने दीपक जालंधरी को याद करते हुए अपने पिता के साथ अपने संबधो का जिक्र करते हुए कहा की मेरे पिता स्व. मनहोन कालीया जी को स्वर्गवास हुए 36 साल हो गए और उनकी बरसी पर हर साल जालंधरी जी ने एक नया लेख लिखा जो कि अपने आप में एक मिसाल है। उन्होने मेरे पिता के बाद मेरे बड़े बजुर्ग की तरह मेरे सर पर हाथ रखा। साथ ही उन्होने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में दिव्य ज्योति जागर्ति संस्कार के साधकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर विराम दिया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------