जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): मिराज मोशन प्रोडक्शन हॉउस द्वरा गीत “कल्ली रह जावां” रिलीज़ किया गया। इस गीत को अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है म्यूजिक इंडस्ट्री में सुरीले कदम रखते हुए उभरते गायक डैवी सिंह ने। गीतकार मनप्रीत हंस द्वारा लिखे इस गीत का संगीत दिया है विवेक वर्मा ने। यह गायक डैवी सिंह का पहला गीत (Debut Song) है।
इस अवसर पर कंपनी के एम डी अमित अग्रवाल ने कहा कि गीत को मिराज मोशन के युटूब चैनल पर रिलीज़ किया गया हैै और रिलीज होते ही ये दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। गीत को पहले ही दिन हजारों लोगों ने देखा है। गीत का वीडियो डायरैक्टर सुखन विरदी ने बनाया है।
गीत रिलीज़ के इस अवसर पर मिराज मोशन के मेनिजिंग डाइरेक्टर अमित अग्रवाल सहित गीत निर्देशन की पुरी टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से डायरेक्टर सुखन विरदी, सिंगर देसी आर -बी, कपीश वर्मा, फीमेल लीड गुरनूर कौर गिल, मिक्स और मास्टर गजिंदर सिंह, आकाश, अरुण और सुखवीर PP, लव, साबी UK , बबलू, लकी, प्रीत खेंरा उपस्थित रहे।
Please like our page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------