जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : International Conference on Intellection : डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट ने इंटेलेक्शन, इनोवेशन एंड इम्प्लीकेशन विषय पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया। कांफ्रेंस में भाग लेने वाले लोगों ने केमिस्ट्री की रिसर्च में आ रहे बदलावों और प्रगति पर अपनी बात रखी। एनएसयूटी, नई दिल्ली के प्रो. शतेंद्र के. शर्मा ने बताया कि एक आम आदमी या एक शोधकर्त्ता अपने आस-पास की चीजों के अवलोकन से आविष्कार कर सकता है। न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, अबू धाबी प्रो. पेंस नौमोव ने क्रिस्टल के गतिशील भविष्य पर बात की।
यह भी पढ़ें : DAV University foundation day : DAV विश्वविद्यालय जालंधर के स्थापना दिवस पर भारतीय ज्ञान प्रणाली को सम्मिलित करने का संकल्प
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने सीमित स्थान के अंदर सेंसिंग, कैटेलिसिस और फोटो-कैटलिसिस” पर बात की। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन, जम्मू के डॉ. जे एस मोमो हम्ंगशेल ने प्राकृतिक उत्पादों को आधुनिक दवाओं के स्रोतों का पावरहाउस के रूप में वर्णित किया। इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मोहाली से आने वाले प्रो. एहसान अली ने चुंबकीय विश्राम प्रक्रिया और इससे जुड़ी कम्प्यूटेशनल चुनौतियों पर चर्चा की। आई आई टी, मद्रास के प्रोफेसर रमेश एल. गार्डस ने सस्टेनेबल केमिकल एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट्स के लिए सौम्य सॉल्वैंट्स पर अपनी बात रखी।
International Conference on Intellection : केंद्रीय नमक और समुद्री रासायनिक अनुसंधान संस्थान के डॉ. अरविंद कुमार भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान, मोहाली के प्रोफेसर शांतनु पाल ने भी अपनी रिसर्च साँझा की। दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर क्लाइव एल ओलिवर ने एमओएफ के संश्लेषण और संरचनात्मक विश्लेषण का वर्णन किया। कॉलेज ऑफ बेसिक साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के डॉ. रजनीकांत शर्मा ने दवा की खोजों के बारे में जानकारी साझा की। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली की डॉ शुमैला शाहिद ने “प्लांट पैथोलॉजी में नैनोपार्टिकल्स” के बारे में बात की।
प्रो मनोज कुमार, वाईस चांसलर, डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर ने कांफ्रेंस को मिले सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की। विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता डॉ. अहमद हुसैन, डॉ. सपना सेठी, डॉ. रेखा गाबा, डॉ. अंकुश गुप्ता, डॉ. हरमिंदर सिंह, डॉ. बंदना भारती, डॉ. एकता, डॉ. स्मृति ठाकुर, डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. निशा देवी और डॉ. गगनदीप कौर ने की। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. के.एन. कौल और डॉ. आर.के सेठ, डीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर उपस्थित रहे।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------