जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के जालंधर जिले में कोरोना के पेशेंटस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण लोगों में दहशत का क्रम जारी है। इसी बीच शुक्रवार को जालंधर में सुबह कोरोना के 21 नए केस सामने आए थे । इसके बाद 36 और अब 14 और केस सामने आए हैं।
लेकिन उसके कुछ ही देर बाद एक और सूची जारी हुई है जिसमें 14 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद जिले में एक दिन में 71 नए केस हो गए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना पेशेंटस का आंकड़ा बढ़ कर 1907 हो गया है। इसमें जालंधर-अमृतसर बाईपास पर स्थित “सी” नाम के स्कूल के न्देशक, उनकी पत्नी व बेटी कोरोना positive आए हैं।
इससे पहले वीरवार को न्यू जवाहर नगर में रहने वाली 80 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई। वह शहर के एक वकील की मां बताई जा रही हैं। मां को सांस लेने में दिक्कत तथा निमोनिया होने की वजह से लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में 17 जुलाई को दाखिल किया गया था। वीरवार को जिले में 52 लोग कोरोना की चपेट में आए थे। जिले में कोरोना के मरने वालों की संख्या 37 हो गई है।
जालंधर में कोरोना ने एक फिर निजात्म नगर में दस्तक दी है। शास्त्री मार्केट में अलॉय व्हील का शोरूम चलाने वाले के परिवार के चार सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए।
इस बीच शुक्रवार को जालंधर में कोरोना के जिन लोगों के टैस्ट हुए थे उनमें से 867 लोगों की रिपोर्ट नैग्टिव आई है। जबकि वीरवार को 935 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज फरीदकोट भेजे गए। वहीं वीरवार को 823 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------