जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Congress Leader Beaten by Sweepers : जालंधर के आदमपुर स्थित नगर Council Office में सफाई कर्मचारियों ने कांग्रेसी नेता की जमकर पिटाई कर दी। सफाई कर्मी नियुक्ति पत्र आने के 1 महीने बाद भी उन्हें न देने का विरोध जताने गए थे। नगर Council Head के साथ बातचीत के दौरान उक्त कांग्रेसी नेता बीच में नेतागीरी करने लगा। जिससे सफाई कर्मी भड़क उठे और उन्होंने कांग्रेसी नेता को थप्पड़ मारे। अब पूरे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Demand to Register a Case Against MP Chaudhary – सांसद चौधरी ने जूते पहनकर जगाई जोत, केस दर्ज करने की मांग
आदमपुर के हनी नाम के युवक को मां की मौत के बाद उनकी जगह नगर कौंसिल में नौकरी मिली थी। सरकार ने 19 अगस्त को उसका नियुक्ति पत्र जारी कर दिया था। इसके बावजूद उसे नहीं दिया गया। जिस वजह से वह नौकरी पर नहीं आ पा रहा था। जरूरत होने के बावजूद वह घर पर रहने को मजबूर था। जिसके बाद वह नगर Council Office में प्रधान Darshan Singh Karwal से मिलने के लिए पहुंचा। यहां पर हनी को कहा गया कि यह नियुक्ति पत्र वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व Punjab Technical Education Board के चेयरमैन Mohinder Singh KP के हाथों दिलवाया जाना है।
Congress Leader Beaten by Sweepers : उनके किसी रिश्तेदार का निधन हो गया, जिस वजह से इसमें देरी हो गई। इस पर हनी ने कहा कि उसके परिजन का भी निधन हुआ है और KP से उसकी सांत्वना है लेकिन उसकी नौकरी की जरूरत को भी देखा जाए। नियुक्ति पत्र न मिलने से मुझे 1 महीने का वेतन नहीं मिला। इस पर प्रधान ने कहा कि उसे जल्द नियुक्ति पत्र दे देंगे। इसी दौरान दीपा नाम का कांग्रेसी नेता वहां बैठा था। जो बीच में कुछ कहने लगा तो उसकी सफाई कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। उसने नेतागीरी दिखाई तो वहां खड़े दूसरे सफाई कर्मचारियों ने उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। जिसके बाद प्रधान भी वहां से चलते बने। पूरे मामले में दूसरे लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------