जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Beat the Heat at Harleen : भीषण गर्मी में अगर आपको पानी में परिवार और दोस्तों के साथ पंजाबी गायकों के गीतों के बीच मस्ती करने का अवसर मिले तो क्या आप उस अवसर को खोना चाहेंगे, बिल्कुल खोना नहीं चाहेंगे। तो फिर वो अवसर आपके पास आ गया है। वीकैंड रिपोर्ट की तरफ से बीट द हीट कार्यक्रम हरलीन वाटर पार्क, जंडू सिंघा, कपूर पिंड में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लोग नहाने के साथ लाइव म्यूजिक का भी आनंद ले पाएंगे। इस कार्यक्रम की तारीख है 30 जून और दिन है शुक्रवार।
इस कार्यक्रम में पंजाबी लोक गायक – म्यूजिक डायरेक्टर जस्सी निहलुवाल, जग्गी सिंह, पेजी शाहकोटी, गुरमुख दोआबिया, धर्मवीर धमी, सारंग विक-इ, जैवी सिंह, जतिंदर मान, बलविंदर दिलदार, हरमन शाह, शुभम विर्क, कॉमेडियन दीपक तिल्ली, अनिशा वालिया, अनन्या शर्मा सहित कई पंजाबी कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
Beat the Heat at Harleen : इस कार्यक्रम में भाग लेने और रियायती टिकटें लेने के लिए आप 9417313252 और 90413 90514 पर संपर्क कर सकते हैं। लाइव म्युजिक, लक्की ड्रा, रैन डांस इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र होंगे।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------