शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : Anti Ragging Week Celebrated : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एंटी रैगिंग सैल द्वारा विश्व अनुदान आयोग एवं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में एंटी रैगिंग वीक 12 अगस्त से 18 अगस्त तक मनाया गया।एंटी रैगिंग वीक में कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के लिए रैगिंग की बुराई से बचने के लिए एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाय गया।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कहाकि आज के दौर में विद्यार्थियों को रैगिंग के प्रति जागरूक करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि रैगिंग काफी वर्षों तक शिक्षण संस्थानों को दीमक की तरह अंदर ही अंदर से खत्म कर रही थी और अब रैगिंग करने वाले विद्यार्थियों के लिए कानून द्वारा सख्त सजा का भी अवदान है।
एंटी रैगिंग वीक के अंतर्गत विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन एवं लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान जसप्रीत कौर को द्वितीय स्थान जैन बहुसैन, तृतीय स्थान जप पाहुल दीप कौर एवं रीतिका शर्मा को एवं सांत्वना पुरस्कार का त्यायनी एवं सिमरन कौर को दिया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षत शर्मा को, द्वितीय स्थान प्रज्ञा, तृतीय स्थान भाविनी एवं रीतिका शर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार रजत को दिया गया। पोस्टर मे किंग में प्रथम स्थान विकास कलोत्रा, द्वितीय स्थान अभिषेक, तृतीय स्थान तेग बीर सिंह एवं सांत्वना पुरस्कार हर सिमरन सिद्धू एवं तमन्ना महाजन को दिया गया। लोगो डिजाइनिंग में प्रथम पुरस्कार कंचन, द्वितीय पुरस्कार अभिषेक, तृतीय पुरस्कार दिया तलवार एवं सांत्वना पुरस्कार शिवालिका बांसल तथा तमन्ना महाजन को दिया गया।
Anti Ragging Week Celebrated : डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे रैगिंग न केवल जिस के साथ की जाती है उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती है बल्कि रैगिंग करने वाले विद्यार्थी का जीवन एवं करियर भी खतरे में पड़ जाता है। एंटी रैगिंग के लिए विद्यार्थी को जागरूक करते हुए इतिहास विभाग के अध्यक्ष विश्व बंधु ने रैगिंग में कभी भी शामिल ना होने की शपथ दिलवाई। एंटी रैगिंग वीक की शानदार सफलता पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने एंटी रैगिंग से लकी डीन डॉ सीमा शर्मा डॉ मोनिका मोगला एवं डॉ केवल कृष्ण नैलवाल के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को रैगिंग गतिविधियों में शामिल न होने की प्रेरणा देते रहें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------