जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Admission in HMV : हंसराज महिला महाविद्यालय उत्तर भारत का अग्रणी संस्थान है जिसे नैक द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कोर द्वारा अलंकृत किया गया है। छात्राओं के पढऩे के लिए यह सर्वोत्तम संस्थानों में शुमार है। भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से छात्राएं यहां दाखिला लेने के लिए आ रही हैं। एडमिशन के बारे में बताते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि कालेज द्वारा छात्राओं को विभिन्न प्रकार के स्कालरशिप दिए जा रहे हैं। स्पोट्र्स की छात्राओं को स्पेशल रियायतें देकर दाखिला दिया जा रहा है। पिछले वर्ष कालेज द्वारा एक करोड़ के स्कालरशिप प्रदान किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : MCJ Ward Wise List : नगर निगम जालंधर की वार्ड बंदी की लिस्ट जारी, देखें आपका कौन सा है वार्ड
इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए बोर्ड में पहली दस पोजीशन प्राप्त करने वाली छात्राओं को टोटल फी कन्सेशन दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत तथा अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी टोट ल फी कन्सेशन दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से 97.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 10,000/- की कन्सेशन, 93 प्रतिशत से 94.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 8000/- की कन्सेशन, 90 प्रतिशत से 92.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 4000/- की कन्सेशन, 88 प्रतिशत से 89.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 2000/- का कन्सेशन दिया जाएगा।
Admission in HMV : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स में दाखिले के लिए यूजी स्तर पर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को टोटल फी कन्सेशन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिस्टर कन्सेशन, फादरलैस, पेरेंटलैस कन्सेशन भी प्रदान किए जा रहे हैं। भारत सरकार की स्कालरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप, स्पोट्र्स स्कालरशिप भी उपलब्ध है। इन स्कालरशिप को देने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------