अमेरिका (वीकैंड रिपोर्ट) : Mr. Beast Guinness World Record on Thredus : मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने 6 जुलाई को दुनिया के 100 देशों में अपना नया माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड़स लॉन्च किया है। थ्रेड्स ऐप पर कई सेलिब्रिटीज ने अपना अकाउंट बनाया है, जिसमें पॉप स्टार शकीरा सहित कई नामचीन हस्ती शामिल हैं। एक वायरल यूट्यूबर के थ्रेड्स पर 1 मिलियन फॉलोअर्स भी हुए हैं। जो कि जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट हैं।
यह भी पढ़ें : Happy Birthday Sourav Ganguly : सौरव गांगुली आज मना रहें अपना 51वां जन्मदिन, जानिए भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ‘दादा’ की कहानी
Mr. Beast Guinness World Record on Thredus : मिस्टर बीस्ट ने थ्रेड्स ऐप पर अपना अकाउंट बनाने के कुछ ही घंटों में केवल 3 पोस्ट की थी। जब उनके 999k थ्रेड्स फॉलोअर्स से 1 मिलियन फॉलोअर्स हुए, तो इसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। जिसको थ्रेड्स पर पोस्ट किया गया है, मिस्टर बीस्ट ने इस पर रिप्लाई करते हुए जवाब दिया, “शश, ट्विटर पुलिस को यह मत बताना कि मैं उन्हें धोखा दे रहा हूं। ” वहीं मिस्ट बीस्ट ने अपने थ्रेड्स प्रोफाइल पर लिखा है, फ्यूचर थ्रेडस सीईओ।
The moment @mrbeast reached one million followers on Threads…
(yes, this is how we monitored the record)
(and yes, it drained the battery from our phone a lot) pic.twitter.com/PwzrUNPa2t
— #GWR2024 OUT NOW (@GWR) July 6, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------