नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Happy Birthday Sourav Ganguly : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं। करियर के शुरुआत में संघर्ष करने के बाद जब उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की तो फिर उन्हें लंबे समय तक हिलाने वाला कोई नहीं मिला है। सौरव ने कप्तानी में भारतीय टीम ने नई ऊंचाइयों को हासिल किया। वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसे स्टार क्रिकेटर्स के करियर को संवारने में गांगुली का अहम रोल रहा। यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी ने भी गांगुली की कप्तानी में ही भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। गांगुली ऐसे कप्तान के रूप में याद किए जाते हैं जिन्होंने अपनी टीम को लड़कर जीतना सिखाया। उनकी कप्तानी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें : Free Coaching Center : UPSC की तैयारी करने वालों के लिए मान सरकार खोलेगी 8 फ्री कोचिंग सेंटर
Happy Birthday Sourav Ganguly : उनकी एक छोटी सी भूल कहे या गलत इंसान पर भरोसा, उसने उन्हें टीम से बेआबरू कर बाहर करा दिया। यह भूल थी ग्रेग चैपल को टीम इंडिया का कोच बनाना। साल 2004 में जब भारतीय टीम में जॉन राइट के बाद नए कोच की तलाश हुई थी। सौरव गांगुली ने ग्रेग चैपल का भरपूर समर्थन किया। चुकी वह कप्तान थे तो उनकी सहमति को सबसे अधिक प्राथमिकता दी गई। हालांकि बाद में वही ग्रेग चैपल ना सिर्फ गांगुली को टीम की कप्तानी से हटाया बल्कि टीम से बाहर का भी रास्ता दिखा दिया। इस पूरे विवाद पर गांगुली ने अपनी किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ में बताई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------