हरियाणा (वीकैंड रिपोर्ट) : Haryana Bus Accident : हरियाणा में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। गांव बीबीपुर के पास भिवानी रोडवेज की एक बस और क्रूजर जीप की आमने- सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। सुचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची। बता दें टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मृतकों के शव क्रूजर के अंदर बुरी तरह फंस गए।
यह भी पढ़ें : Ludhiana Triple Murder Case Solved : लुधियाना ट्रिपल मर्डर केस सुलझा, DGP ने ट्वीट कर दी जानकारी
Haryana Bus Accident : बताया रहा है कि टक्कर लगने वाली बस भिवानी रोडवेज डिपो की बस है और जिसमें बस चालक भी घायल हुआ है। सिविल अस्पताल में स्टाफ को अलर्ट करते हुए डॉक्टरों को इमरजेंसी में पहुंचने के निर्देश दिए है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। क्रूजर में अभी भी शव फंसे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं देने के कारण यह हादसा हुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------