नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Mahindra XUV300 Electric Vehicle : Mahindra Automotive जल्द ही XUV300 का इलेक्ट्रिक अवतार बाज़ार में लाने जा रही है, जिसे कंपनी नए ब्रांड के बैनर तले लॉन्च करने की योजना बना रही है. Mahindra ने लगभग एक दशक पहले बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में e20 लॉन्च किया था, जो Mahindra Reva का नया अवतार था। Mahindra जिसने बहुत जल्दी इस मौके का फायदा उठाया है, इसका फायदा ज्यादा देर तक नहीं उठा सकी क्योंकि कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन-अप को आगे नहीं बढ़ाया। इसकी तुलना में टाटा मोटर्स और हुंडई इंडिया के अलावा एमजी मोटर इंडिया ने भी हमारे बाजार में Electric Vehicle लॉन्च किए हैं। Mahindra की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है और XUV300 उनमें से एक है, हालांकि आने वाली Electric SUV की कीमत ही इसकी सफलता का राज होगी।
यह भी पढ़ें : Duplicate Covid kit – नकली कोविड टेस्टिंग किट, कोविशील्ड वैक्सीन समेत सैंकड़ों नकली समान बरामद, 5 गिरफ्तार
Electric XUV300 आ रही है जल्द :-
इसके बाद Mahindra ने बैटरी से चलने वाली ई-वेरिटो सेडान लॉन्च की, जिसे भारत में खूब सराहा गया, फिलहाल महिंद्रा केवल इसी Electric Car की बिक्री कर रही है। अब Mahindra ने EV सेगमेंट में फिर से एंट्री करने का मन बना लिया है और बहुत जल्द Electric XUV300 को मार्केट में पेश किया जा सकता है. इस EV के प्री-प्रोडक्शन मॉडल को पिछले ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। कंपनी 2023 तक नई XUV300 Electric को बाजार में ला सकती है, जिसके बाद Mahindra की और भी कई कारें लॉन्च की जाएंगी।
Mahindra XUV300 Electric Vehicle : एक बार चार्ज करने पर 300k.m तक की रेंज :-
Mahindra नए ब्रांड नाम के तहत कई और इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) लॉन्च करने का इरादा रखता है। 2023 Mahindra XUV300 Electric SUV में 40 kW-R बैटरी पैक होने की संभावना है जो 130 बीएचपी उत्पन्न करता है और एक पूर्ण चार्ज पर 300 किमी की रेंज देता है। हाल ही में इसका टेस्ट मॉडल देखा गया है और बाजार में लॉन्च होने के बाद Electric SUV टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) , हुंडई (Hyundai) की आने वाली किफायती इलेक्ट्रिक कार (electric car) और MG की आने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने वाली है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------