
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Who was dancer-actress Madhumati… डांसर-एक्ट्रेस मधुमति का निधन हो गया है। उनके निधन से बालीवुड में शोक की लहर व्याप्त हो गई। अक्षय कुमार, चंकी पांडे और विंदू दारा सिंह ने पोस्ट शेयर कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें वे डांसर और एक्ट्रेस मधुमती के साथ दिख रहे हैं। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी पहली गुरु, जिनसे मैंने डांस के बारे में सब कुछ सीखा। आपके कदमों को देखकर मैंने डांस सीखा, हर अदा, हर एक्सप्रेशन में आपकी याद हमेशा रहेगी।’
मधुमती के बारे में बता दें कि उन्होंने हिंदी, मराठी, पंजाबी और मराठी समेत 70 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1957 में मराठी फिल्म से बतौर डांसर डेब्यू किया था। इसके बाद वह 1960 तक काम करती रहीं फिर 1977 में ब्रेक ले लिया। साल 2001 में फिर उन्होंने कमबैक किया। मधुमति ने 19 साल की उम्र में शादी कर ली थी। पति की मौत के बाद उन्होंने अपना सारा फोकस सिर्फ टीचिंग, डांस में लगा दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











