नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Rashid Khan Death : दिग्गज संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 55 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उस्ताद खान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में जारी था। वह वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। जिस अस्पताल में उस्ताद राशिद खान का इलाज चल रहा था वहां के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे. दोपहर करीब 3:45 बजे उनका निधन हो गया। ‘ राशिद खान उस्ताद रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे। 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली मंचीय प्रस्तुति दी थी।
Rashid Khan Death : शास्त्रीय संगीत के अलावा उस्ताद राशिद खान ने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए’ आओगे जब तुम’ अपनी आवाज दी थी। उनका यह गाना काफी ज्यादा फेमस भी हुआ। उस्ताद खान ने ‘माय नेम इज खान’, ‘राज 3’, ‘मंटो’ और राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज से लोगों को अपना दिवाना बनाया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------