मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (57) और उनकी पत्नी सायरा बानू शादी के करीब तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं। सायरा की वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कपल के तलाक की अनाउंसमेंट कर प्राइवेसी की मांग की है। कुछ समय बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर इसे कन्फर्म किया है। एआर रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की और उनके तीन बच्चे हैं, जिनके नाम खतीजा, रहीमा और अमीन हैं।
जानकारी के मुताबिक, एआर रहमान ने 1989 में इस्लाम धर्म अपना लिया था। उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान रख लिया। 1995 में हुई थी रहमान-सायरा की शादी एआर रहमान का सायरा से निकाह 12 मार्च 1995 को हुआ था. तब सायरा 28 साल की थीं। यह एक अरेंज मैरिज थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------