जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Weather Update : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर हरियाणा और पंजाब में देखने को मिल रहा है। ठंडी हवाओं ने ठिठुरन भी बढ़ा दी है। इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। अधिकतम तापमान 12 डिग्री से ऊपर पहुंचने पर भीषण सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो जाती है लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण ठंड का प्रकोप जारी है। रैड व ऑरेंज जोन से बाहर आ चुके पंजाब में हवाओं का रुख बदलने से ठिठुरन बढ़ गई है।
Punjab Weather Update : भीषण सर्दी के ये अंतिम दिन चल रहे जिसमें 1-2 दिनों बाद राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में बदलाव ने दस्तक दे दी है। दोपहर के मुकाबले सुबह व रात को ठंड का जोर अधिक देखने को मिल रहा है, जिसके चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------