नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Education News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से UGC NET 2025 June के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मई है। छात्र इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।
Education News : यूजीसी नेट परीक्षा चार वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री लेन वाले भी दे सकते हैं। चार वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री कार्यक्रम वाले उम्मीदवारों को उस विषय में उपस्थित होने की अनुमति है, जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं। चाहे उन्होंने जिस भी विषय में चार वर्षीय स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो, साथ में ग्रेजुएशन 75% फीसदी अंक या इसके समकक्ष ग्रेड प्राप्त होना चाहिए।
Education News : यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। परीक्षा 85 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कठिनाई आने से उम्मीदवार एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर-011-40759000 और 011-69227700 या ईमेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------