नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों ने सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। यहां हम सरकारी नौकरी से संबंधित जरूरी डिटेल जैसे विभाग का नाम, आवेदन करने का तरीका, आवेदन की अंतिम तिथि, रिक्तियों का विवरण और वेतनमान तक की जानकारी दे रहे हैं, जिससे अपनी मनपसंद नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को मदद मिल सकती है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक्सटेंशन ऑफिसर, सिस्टम एनालिस्ट और फोरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 12 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 23 फरवरी 2019 को जारी किए गए मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड श्रेणी, CEN नंबर 03/2019 के तहत विभिन्न पदों के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। वहीं कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के पेपर 2 के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ssc.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------