
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Religious News : हिन्दू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। सालभर में 24 एकादशी व्रत होते हैं। हर माह में 2 बार एकादशी व्रत होता है। पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की एकादशी तिथि 21 जून को सुबह 07 बजकर 18 मिनट पर प्रारंभ हो रही है, जो 22 जून को सुबह 04 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में योगिनी एकादशी का व्रत 21 जून 2025 को रखा जाएगा।
शास्त्रों के अनुसार, अगर भगवान विष्णु को इन फूलों को अर्पित किया जाए तो वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। इस दिन खासतौर पर ये फूल चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस विशेष दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ माता तुलसी की पूजा का भी अत्यंत महत्व होता है। दिन की शुरुआत स्नान करके साफ वस्त्र पहनने से करें। फिर भगवान विष्णु और तुलसी माता का विधिवत पूजन करें। तुलसी को जल अर्पित करें, दीपक और अगरबत्ती जलाएं और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें। तुलसी की सात बार परिक्रमा करना भी शुभ माना जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




