
संगरूर( वीकेंड रिपोर्ट) Suicide by hanging himself : स्थानीय रविदास कालोनी में एक युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक गोबिंद दास के पिता तरसेम दास बावा ने बताया कि वह गांव भट्टीवाल खुर्द में एक डेरे में रहते हैं, उनकी पत्नी भी डेरे में एक समारोह के चलते उनके साथ डेरे में ही रह रही थी।
Suicide by hanging himself : गत रात्रि उनकी अपने 22 वर्षीय बेटे से बात हुई थी, परंतु उसके बाद उसका फोन बंद आने लगा। उन्होंने बताया कि सुबह जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो उनकी पत्नी ने अपने एक दोस्त से बात करवाने के लिए कहा।
जब उनके दोस्त ने घर आकर देखा तो उसने पंखे के साथ फंदा लगा लिया था। उसने उसे घटना संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मौके पर आकर देखा तो उनका बेटा बेड पर कुर्सी पर बैठा था, जिसकी मौत हो चुकी थी। कमरे का फर्नीचर भी बिखरा पड़ा था, कमरे का शीशा व कमरे का गेट टूटा हुआ था।
Suicide by hanging himself : उन्होंने संदेह जताया कि उनके बेटे को किसी साजिश के तहत मारा गया है। इस घटना का पता चलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




