
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एक और एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने की खबर सामने आई है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 में तकनीकी खराबी आने के बाद यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर मंगलवार तड़के विमान से नीचे उतारना पड़ा। बोइंग 777-200LR (वर्ल्डलाइनर) विमान को निर्धारित ठहराव के तहत कोलकाता में रात 12:45 बजे लाया गया था, लेकिन टेकऑफ से पहले बाएं इंजन में खराबी सामने आई।
एअर इंडिया की फ्लाइट AI180 रात 12:45 मिनट पर कोलकाता एअरपोर्ट पर लैंड हुई। हालांकि इंजन में खराबी के कारण विमान ने दोबारा उड़ान भरने में देरी कर दी। आज सुबह 05:20 बजे अनाउंसमेंट करते हुए यात्रियों से नीचे उतरने की गुजारिश की गई। फ्लाइट के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि यह फैसला पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए लिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




