
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Vijay Kumar Malhotra passed away : वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। उनका जन्म 3 दिसंबर, 1931 को लाहौर में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है। दिल्ली के पूर्व मुख्य कार्यकारी पार्षद और सांसद वी.के. मल्होत्रा कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थे, जहाँ उनका इलाज चल रहा था और आज सुबह लगभग 6 बजे उनका निधन हो गया।
इस अवसर पर, दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अत्यंत दुःख के साथ, हम वरिष्ठ भाजपा नेता और दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा के आज सुबह आकस्मिक निधन की सूचना देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रोफेसर विजय मल्होत्रा का जीवन सादगी और जनसेवा के प्रति समर्पण की मिसाल था। उन्होंने जनसंघ काल से ही दिल्ली में आरएसएस की विचारधारा के विस्तार के लिए व्यापक रूप से कार्य किया। उनका जीवन हमेशा हमारे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता रहा है और करता रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











